बच्चे ने गजब अंदाज किया गोल, देखकर हैरानी में पड़ गया सामने वाला खिलाड़ी, देखें viral video

खेल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और नेमार (Neymar) ने अपने करियर में कई ऐसे गोल किए हैं जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में बच्चों का एक ग्रुप सड़क पर (Street Football) फुटबॉल खेल रहा है और इस वीडियो में एक बच्चा जिस अंदाज में गोल करता है उसकी चर्चा काफी हो रही है

नई दिल्लीः 5 अप्रैल 2020 : क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और नेमार (Neymar) ने अपने करियर में कई ऐसे गोल किए हैं जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में बच्चों का एक ग्रुप सड़क पर (Street Football) फुटबॉल खेल रहा है और इस वीडियो में एक बच्चा जिस अंदाज में गोल करता है उसकी चर्चा काफी हो रही है. इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे एक साथ फुटबॉल खेल रहे हैं तो एक बच्चा दूसरे बच्चे के द्वारा दिए गए पास को बेहद ही उम्दा तरीके से गोल में तब्दील कर देता है. बच्चे के गोल को देखकर कमेंट्री दे रहा शख्स खुद पर काबू नहीं रख पाता है और जोर-जोर से उत्साह में कमेंट्री करने लगता है.

सबसे खास बात ये है कि वीडियो में बच्चे बिना जूते पहने हुए फुटबॉल खेल रहे हैं. बता दें कि भारत में भले ही फुटबॉल को ज्यादा पंसद नहीं किया जाता है लेकिन जब से इंडियन सुपर लीग (ISL) ने भारत में दस्तक दी है इस खेल में आशातीत प्रगति देखने को मिली है. बता दें कि इस समय कोरोना के कारण कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है. फुटबॉल दिग्गज भी अपनी ओर से कोरोना की लड़ाई में आर्थिक योगदान दे रहे हैं


भारत में कोरोनावायरस (Cronavirus) के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है. कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *