जम्मू-कश्मीर से सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की उनके घर में गला रेत कर उनकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है। हालांकि, इस वारदात के बाद से हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक भी फरार है। पुलिस को शक है कि उनके नौकर ने इस हत्या को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नौकर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहनेका रहने वाला है।
इससे पहले वारदात को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। अपराध स्थल की पहली जांच में यह संदिग्ध हत्या का मामला लग रहा है। अधिकारी के यहां काम करने वाला घरेलू सहायक फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।” एक और ट्वीट में राज्य की पुलिस ने बताया, ”फॉरेंसिक टीम और अपराध शाखा दल मौके पर है। जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। इस वारदात को ऐसे वक्त अंजाम दिया गया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने हेमंत लोहिया मर्डर के मामले में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली है। इसके साथ ही, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर दुख प्रकट करता है। आपको बता दें कि लोहिया को अगस्त में पुलिस महानिदेशक (जेल) बनाया गया था। वहीं, हेमंत की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है उनका परिवार न्याय की मांग कर रहा है। हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर आ गया।
खबरों की माने तो हेमंत कुमार लोहिया नवरात्र के सिलसिले में श्रीनगर से जम्मू आए थे। उनके आधिकारिक निवास पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके चलते उनका पूरा परिवार राजीव खजुरिया के घर पर रुका हुआ था। रात को पूरा परिवार डिनर कर रहा था तभी ग्राउंड फ्लोर पर एक बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उनका नौकर यासिर गए। हेमंत कुमार लोहिया अक्सर रात में अपने पैरों में तेल लगाते थे। जिस बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उनके नौकर यासिर पहुंचे उसी बेडरूम का यासिर ने पहले दरवाजा बंद किया और फिर इस हत्या को अंजाम दिया। इस हत्या को अंजाम देने के बाद या फिर उसी बेडरूम के दूसरे दरवाजे से भाग निकला।