सनी देओल जन्मदिन स्पेशल

मनोरंजन

बॉलीवुड के जाने माने पोपुलर  एक्टर सनी देओल अपना जन्मदिन 19 अक्टूबर को सेलिब्रेट करते हैं और वह आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को मशहूर एक्टर  धर्मेंद्र के घर में हुआ था और  उनका असली नाम अजय सिंह देओल है. एक टाइम था सनी इतने पॉपुलर थे कि फैंस उनके डायलॉग्स कॉपी  तो करते थे और साथ ही लड़के उनका स्टाइल तक आजमाते थे. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल पर्दे पर जितने दबंग नजर आते हैं, रियल लाइफ में उतने ही शांत रहने वाले इंसान हैं. अपने शानदार एक्टिंग  की वजह से सनी को दो बार फिल्मफेयर और दो बार नेशनल अवार्ड  मिल चुका है. ऐसे में आज एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें .

सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में कदम रखा ये फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते है। इस फिल्म एक-एक सीन, एक-एक गाना सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म ने सनी देओल को  रातों-रात स्टार बना दिया था । ‘बेताब’ के बाद उनके पास फिल्मों की लाइनें लग गई और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी जिसमें ‘त्रिदेव’ ‘दामिनी’, ‘डकैत’, ‘घायल’, जीत’, ‘घातक’, ‘बॉर्डर’ और ‘जिद्दी’, ‘डर’ फिल्मे भी ऐड ऑन थी .

इस फिल्म के बाद सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ आई जिसके लोग आज भी दीवाने ही  नही बल्कि आज भी देखना पसंद करते हैं  इस फिल्म का क्रेज ऐसा था कि सिनेमघरों को सुबह 6 बजे से ही खोल दिया जाता था। इस फिल्म को लेकर बवाल भी मचा था। इस फिल्म में उन्हें हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा गया था और इस सीनमाँ मे तहलका मचा दिया था।

जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है’

‘तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला, मिली है तो सिर्फ ये तारीख यह कुछ ऐसे दिलौगेस हैं जिन्हें आज भी लोग मिशाल के तोर पर इस्तेमाल करते हैं और साथ ही सनी को याद करते है .

डिंपल कपाड़िया ने ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’ और ‘नरसिम्हा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में सनी देओल के साथ काम किया था. दोनों की ये जोड़ी फैंस को इतनी भा गई थी कि उस दौर में मैग्जीन में दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा था. हैरानी की बात ये है कि उस दौर में सनी पूजा के साथ और डिंपल राजेश खन्ना के साथ शादीशुदा थीं. फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों की कहानी शुरू हुई थी .

डिंपल कपाड़िया ने ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’ और ‘नरसिम्हा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में सनी देओल के साथ काम किया था. दोनों की ये जोड़ी फैंस को इतनी भा गई थी कि उस दौर में मैग्जीन में दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा था. हैरानी की बात ये है कि उस दौर में सनी पूजा के साथ और डिंपल राजेश खन्ना के साथ शादीशुदा थीं. फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों की कहानी शुरू हुई थी.

सनी देओल की संपत्ति की बात करें तो वो 133 करोड़ रुपए के मालिक है। कहा जाता है कि घर होने के साथ-साथ उनके पास कई लग्जरी गाड़िया भी है। वहीं सनी देओल जल्द ‘गदर-2’ में नजर आएंगे जिसके शूटिंग सेट से तस्वीरें भी वायरल हुई थी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं और उनके स्टाइल के लोग दीवाने है। इसी के साथ हमारी तरफ से भी हैपी बर्थडे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *