उत्तर परदेश/हरदोई, डेल्टा न्यूज़। हरदोई जिले के पिहानी में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। पुलिस ने लॉकडाउन पर सख्ती अख्तियार करते हुए बाजार, बैंक और मेडिकल स्टोर तक बंद करवा दिए हैं। सड़क पर निकले बाइक सवारों की बाइकें पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं। शनिवार को नगर के अन्य मोहल्लों को भी सेनिटाइज किया गया
मोहल्ला लोहानी में तब्लीगी जमात से लौटे युवक को कोविड- 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की पिहानी पर सीधी नजर है। शुक्रवार को डीएम पुल्कित खरे ने लोहानी को पूरी तरह से सील कराने के साथ ही पिहानी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए थे।
कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अफसरों के निर्देश पर कस्बे को तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। लोहानी मोहल्ले के लिए जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। दमकल और पालिका अमले के सहयोग से पूरे लोहानी इलाके को सेनिटाइज करने के बाद शनिवार को अन्य मोहल्लों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है।
कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सर्किल के सभी थानों के फोर्स समेत पुलिस लाइन से तकरीबन पचास पुलिसकर्मी दिए गए हैं।