रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन में कई कपल देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ आप शालीन और टीना को एक दूसरे के करीब आते देख रहे हैं, तो वाही दूसरी तरफ गौतम विज और सौंदर्या शर्मा भी आपस में करीब आते नजर आ रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि यह सिर्फ उनकी गेम प्लानिंग है। लेकिन घर अभी एक कपल बन रहा है। जिनका नाम सुनकर आप shocked हो जाएंगे। उस कपल का नाम शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान है। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद फैंस ने उनकी जोड़ी बना दी है। साथ ही उनका कहना है कि ‘दो दिल मिलते हैं, लेकिन चुपके-चुपके।‘
दरसल पिछले हफ्ते ही सुंबुल और शालीन को लेकर काफी हंगामा हुआ था। यहां तक पिछले वीकेंड के बाद में सुंबुल को समझाने के लिए उनके पिता को भी बुलाना पड़ गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर अब घर के नए कप्तान शिव ठाकरे के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि दोनों धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं और साथ ही उनका रोमांस देखने को मिल रहा हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान एक दूसरे को डांस स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं और उसी क्लिप को फैंस बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाकर अपने-अपने अकाउंट मे शेयर कर रहे हैं। एक और क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दोनों को सोफे पर बैठे देखा जा सकता है। तो अब मुद्दा यह है कि क्या रियलिटी मे उनके बीच कोई लव स्टोरी होगी या नहीं, ये तो आने वाला टाइम ही बता सकता हैं।
सुंबुल को इन दिनों काफी ट्रोल भी करा जा रहा है । आप शो को खुद देख कर अंदाज़ा लगा सकते है कि सुंबुल कभी शालीन के पीछे-पीछे रहती हैं तो कभी गौतम के करीब आते देख सकते हैं। उनके खेलने के तरीका देख कर ऐसा लग रहा है, उन्हें गेम अभी तक अच्छे से समझ में नहीं आ रहा है।
आपको बतादे कि पहले वीकेंड के वार में सुंबुल तौकीर खान के पापा आए थे, जिन्हें शिव ठाकरे की तारीफ करते देखा गया था। सुंबुल के पापा ने कहा था कि जिस तरह से शिव ने माफी मांगने के बाद सुंबुल के सिर पर हाथ फेरा था, उसे देखने के बाद वो बेहद हैप्पी थे। साथ ही उन्होंने शिव को ‘सच्चा मराठा’ बताया था।