Aashiqui 2 से लेकर कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चला चुकीं म्यूजिक कंपोजर मिथुन दोनों के आउटफिट पर नजर डालें तो, पलक और मिथून दोनों ही रॉयल दिखाई दिए। ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए पलक ने लेयर्ड नेकलेस, एक खूबसूरत मांग टिक्का और पारंपरिक चूड़े के साथ अपना लुक कम्पलीट किया। उन्होंने दूसरी दुल्हनों की तरह जूड़े को हेवी गजरे से सजाने के बजाए अपने घुंघराले बालों को खुला छोड़कर उसे फ्लॉन्ट किया।
पिछले हफ्ते हुई मेहंदी सेरेमनी के दौरान भी पलक मुच्छल ने बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और खुले बालों के साथ वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
संग शादी के बंघन में बंध चुकी हैं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पलक ने शादी के मौके पर लाल रंग का लहंगा पहना। जिसमें वो बलां की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं मिथुन ने बेज रंग की शेरवानी पहनी. जिसमें में वो खूब जच रहे थे। उन्होंने अपनी दुल्हन से मैच करने के लिए लाल रंग के स्टॉल को भी शेरवानी संग पेयर किया था. घुंघराले बाल और फेस पर खुशी की चमक लिए पलक अपनी शादी के दिन पर इतनी सुंदर दुल्हन बनी थीं कि उनकी खूबसूरती के आगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक्स को आप भूल जाएंगे।
दोनों के आउटफिट पर नजर डालें तो, पलक और मिथून दोनों ही रॉयल दिखाई दिए। ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए पलक ने लेयर्ड नेकलेस, एक खूबसूरत मांग टिक्का और पारंपरिक चूड़े के साथ अपना लुक कम्पलीट किया। उन्होंने दूसरी दुल्हनों की तरह जूड़े को हेवी गजरे से सजाने के बजाए अपने घुंघराले बालों को खुला छोड़कर उसे फ्लॉन्ट किया।
पिछले हफ्ते हुई मेहंदी सेरेमनी के दौरान भी पलक मुच्छल ने बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और खुले बालों के साथ वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
शादी के बाद कपल ने रविवार को अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक वेडिंग रिसेप्शन रखा। सोनू निगम और कैलाश खेर, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, सलीम मर्चेंट, रश्मि देसाई, उदित नारायण (परिवार समेत) जैसे सेलेब्स उपस्थिति दर्ज कराते दिखाई दिए।
मिथुन एक प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकार हैं, जिन्होंने ‘तेरे बिन’ (बस एक पल), ‘मौला मेरे मौला’ (अनवर), ‘फिर मोहब्बत’ (मर्डर 2) और ‘तुम ही हो’ (आशिकी 2) सहित कई सुपर-हिट गीतों की रचना की है। दूसरी ओर, पलक मुच्छल, ‘चाहूं मैं या ना’ (आशिकी 2), ‘कौन तुझे’ (एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक जैसे कई प्रसिद्ध गानों में अपनी आवाज दी है।