लॉकअप शो के विजेता मुन्नवर फारूकी का 28 अगस्त को दिल्ली में एक स्टैंड अप कॉमेडी शो था ,जिसे कैंसल करवा दिया गया है। शो के ऊपर विश्व हिंदू परिषद दल का कहना है की” अगर ये शो हुआ तो विश्व हिंदू परिषद दल और बजरंग दल के सदस्य इसका जमकर विरोध करेंगे”। उनका कहना है की “भावनगर में भी देवी देवताओं पर मज़ाक करने के कारण वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था”। मुन्नवर फिर विरोध के घेरे में पूरी तरह घिर चुके है। मुन्नवर ने लॉकअप शो से लोगों के दिल तो जीत लिए लेकिन अभी उनका विश्वास जीतना बाकी है।
मुन्नवर का शो कैंसल होने पर कहना है की”बहुत समय लगा मुझे, मैंने ही खुद का नुकसान किया है। कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं खुद को सजा दे दूं।मैं खुद से ही इतना नाराज हूं कि मैं खुद के ही साथ कुछ कर लूं।कभी-कभी ऐसा लगता है कि मैं इतना कसूरवार हूं, चलो खुद को ही खत्म कर लेता हूं। लेकिन फिर लगता था कि ऐसे मर के जहन्नुम में नहीं जाना है।नहीं ये गलत है।फिर लगता था चलो थोड़ा और।अब सब ठीक हो जाएगा।देख लेते हैं।अब मैंने अपने अकेलेपन से दोस्ती कर ली है। मैंने एक्सेप्ट कर लिया है कि अकेले रहोगे ना तो कोई उम्मीद नहीं रहेगी।मुझे ज्यादा खुशी मिल जाती है डर जाता हूं। जब बहुत प्यार मिलता है तो खोने का ज्यादा डर लगता है।लोग मेरे पीछे पड़ते हैं, उन्हें लगता है मैं पतली गली से निकल गया।लेकिन ऐसा नहीं है।मैं जेल में सजा काट के आया हूं।मेरे ऊपर वो केस अभी भी चल रहा है।मैं बरी नहीं हुआ हूं।फंसा पड़ा हूं।सर पर तलवार लटकी है।फिर भी मेरे शोज कैंसिल होते हैं।मेरा काम मुझसे छीन लिया जा रहा है।”
आपको बता दें की ये विवाद 2021 से शुरू हुआ था। मुन्नवर ने मेरे पिया घर आए राम जी नामक गाने पर मजाक किया था जिसके कारण लोगों की सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। इसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।