‘मिर्जापुर 2’ वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है और हर जगह इसके चर्चे हैं। इसे 23 अक्टूबर यानी आज रिलीज होना था लेकिन मेकर्स ने 22 अक्टूबर को रिलीज करके फैन्स को सरप्राइज दिया है। पहले सीजन के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिलीज की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में फैन्स ने इसे रातभर में ही निपटा डाला। ट्विटर पर इसको लेकर व्यूअर्स के रिव्यू भी आ चुके हैं। अगर आपने अब तक देखने ना बैठ पाए हों तो पहले इस वेब सीरीज पर लोगों के कुछ ट्वीट्स देख सकते हैं।
- क्या आप एक जिम्मेदार निवेशक हैं?
दर्शकों के मिले-जुले रिऐक्शंस
पहले सीजन के बाद जाहिर सी बात है दूसरे सीजन से लोगों की उम्मीदें ज्यादा हैं। लोगों के सिर से गुड्डू पंडित, कालीन भैया उतरा नहीं है। वहीं इस बार लोगों को गालियों और गोलियों की गूंज पहले से ज्यादा होने की उम्मीद रही है। लोगों के इस पर मिले-जुले रिऐक्शंस हैं। कुछ का कहना है कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ जैसा निराशाजनक नहीं है, किसी को सीजन 2 नहीं पसंद आया तो कुछ ने इसको 10/10 दिए हैं।