बिहार में नीतीश कुमार के पार्टी में चल रही राजनैतिक हलचल के बाद अब मणिपुर से खबर आई है कि जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है | मणिपुर की विधानसभा ने शुक्रवार को इस सम्बन्ध में बयान जारी किया है | इससे पहले दिसंबर 2021 में अरुणाचल से खबर आई थी की जेडीयू के सात में से छः विधायक ने जेडीयू को पीठ दिखा दिया है | आपको बता दें कि मणिपुर में इस साल फरवरी मार्च में विधानसभा की चुनाव हुई थी जिसमे जेडीयू ने 38 सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतारी थी और 6 सीटों पर जीत पाई थी | भाजपा का शामिल हुए विधायकों में जॉयकिशन, एन. सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार हैं।
भाजपा जेडीयू के बीच बढ़ती तक़रार
बिहार में बीते दिनों सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन का हाथ थामते हुए दोबारा सीएम की कुर्सी पर काबिज़ हुए | इसी के साथ भाजपा और जेडीयू के बीच आरोप प्रत्यरोप का दौर शुरू हो गया | खबरनुसार नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनाया जा सकता है |