देश के 49वे मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस यूयू ललित ,महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ |

देश

भारत देश के नए सीजीआई के रूप में जस्टिस यूयू ने ली शपथ | कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में हुआ | शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा संपन्न कराया गया | शपथ समारोह में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी रही | जस्टिस यूयू ललित देश के 49वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है| इस मौके पर सेवा निर्वित प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन्ना भी मौजूद रहे | अपने कार्यकाल में जस्टिस यूयू ललित तीन क्षेत्रों पर काम करने की इच्छा जताई है | उन्होंने कहा कि वो एक ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे जिसमे मामले को सूचीबद्ध करने में पारदर्शिता होगी , जरुरी मामले को प्राथमिकता मिले व एक ऐसे संविधान पीठ का गठन हो जो साल भर कार्यरत रहें |

जस्टिस ललित दूसरे ऐसे सीजीआई है जो वकील से सीधा न्यायाधीश और फिर प्रधान न्यायाधीश के रूप में चुने गए है  | इससे पहले जस्टिस एसएम सीकरी वकील से सीधा सुप्रीम कोर्ट के न्ययाधीश बने थे |

जस्टिस ललित का जन्म 9  नवंबर 1957 को हुआ था | जून 1983 को वकील के तौर पर पंजीकृत हुए तथा दिसंबर 1985 तक उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायलय में वकालत की | इसके बाद अपने पेशे  को आगे बढ़ाते हुए सर्वोच्च न्यायलय में वकालत शुरू कर दी व् 2004 में सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ वकील के लिए नामित हुए | 13 अगस्त 2014 को वो सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में चिन्हित हुए | प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यूयू  का कार्यकाल 74 दिनों का होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *