मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक बार फिर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी कर दिया है| नए समन के मुताबिक अब एक्ट्रेस को 14 सितम्बर को पेश होने का आदेश दिया गया है| इस से पहले इस मामले में अभिनेत्री को 12 सितम्बर को पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन पहले से निर्धारित कुछ कमिटमेंट्स की वजह से अभिनेत्री ने तय तारीख पर उपस्थित होने पर असमर्थता जताते हुए पुलिस से दूसरी तारीख की मांग की|
इस मामले ने जैकलीन का नाम तब सामने आया था जब जेल में बंद रहते हुए भी सुकेश ने जनवरी 2021में एक्ट्रेस से बातचीत शुरू की| ईडी की चार्टशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को करोड़ो के गिफ्ट्स दिए थे जिसमें 52 लाख का अरबी घोड़ा, 9 – 9 लाख की 3 पर्शियन बिल्लियां, डायमंड सेट्स और महंगी लक्ज़री गाड़ियां शामिल हैं| यही नहीं सुकेश ने जैकलीन के लिए चार्टर फ्लाइट्स भी बुक की थी और फर्नांडिस के भाई के साथ भी सुकेश ने पैसो का लेन देन किया है| सुकेश ने अपने वकील के हवाले यह दावा किया है कि वह एक दूसरे को डेट करते थे| जैकलीन के साथ सुकेश ने नोरा को भी महंगे गिफ्ट्स दिए हैं जिनमें करीब 1 करोड़ की BMW कार और आई फ़ोन है|