रद्द हुआ आईपीएल, तो बीसीसीआई को झेलना होगा इतना बड़ा नुकसान, लेकिन…

खेल

जानकारी के अनुसार आईपीएल ने युद्ध और आतंकवादी घटना के मद्देनजर तो आईपीएल का बीमा कराया हुआ है, लेकिन इस बात को लेकर बोर्ड अधिकारी खुद में स्पष्ट नहीं हैं कि…

नई दिल्लीः 10 अप्रैल 2020 : अब यह तो आप जानते हों कि विंबलडन टूर्नामेंट रद्द होने से आयोजकों को बीमा कंपनी से दस हजार करोड़ पाउंड मिलने जा रहे हैं, लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रद्द होने से बीसीसीआई को बीमा  कंपनी से रकम मिलेगी या नही. सूत्रों की मानें, तो बोर्ड के अधिकारी ही नियम को लेकर गफलत में हैं और वह इस बात को लेकर साफ नहीं है कि बीमे की शर्त में द्किसी महामारी से टूर्नामेंट रद्द होने की शर्त शामिल है या नहीं. बहरहाल, अगर आईपीएल रद्द होता है, तो बीसीसीआई ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े पक्षों के साथ-साथ ही सरकार को भी नुकसान होगा, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान बीसीसीआई और प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स को वहन करना होगा.

जानकारी के अनुसार आईपीएल ने युद्ध और आतंकवादी घटना के मद्देनजर तो आईपीएल का बीमा कराया हुआ है, लेकिन इस बात को लेकर बोर्ड अधिकारी खुद में स्पष्ट नहीं हैं कि इसमें महामारी शामिल है या नहीं. विंबलडन के करार में तो महामारी शामिल है. यही वजह है कि विंबलडन आयोजकों को बीमा कंपनी से मोटी रकम मिलेगी

बहरहाल, अगर आईपीएल रद्द होता है, तो स्टार इंडिया को करीब 3269.50 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. वहीं, बीसीसीआई को विवो मोबाइल कंपनी से प्रायोजन राशि के 400 करोड़ रुपये गंवाने  हों

वहीं, केंद्रीय प्रायोजन से भी बीसीसीआई को 200 करोड़ रुपये का नुकसान वहन करना होगा. इसमें कोई दो राय नहीं कि आईपीएल का योगदान भारतीय अर्थव्यवस्था में भी है. और ऐसे में आईपीएल का रद्द होना सभी पक्षों का नुकसान करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *