पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में होने वाले कड़े मुकाबले से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर जब सवाल पूछे गए तो केएल राहुल ने विराट कोहली की आलोचना करने वाले को यु दिया करारा जवाब |
एशिया कप (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया पाकिस्तान (IND V/S PAK) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने को तैयार है | इस मैच से पहले जानकार विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित है | लेकिन टीम के उपकप्तान केएल राहुल (K L RAHUL) ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम इसे लेकर कतई चिंतित नहीं है | क्योंकि वह विराट की कमिटमेंट और उनकी सोच को जानती है | उन्होंने कहा की टीम के भीतर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाहर क्या बातें हो रही है |
और केएल राहुल ने ये भी कहा कि ‘टीम के बाहर उनकी फॉर्म को लेकर जो भी बातें होती हैं हम उन्हें तवज्जो नहीं देते हैं’| यह खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है | खासतौर से विराट कोहली जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी तो इस बात से बिल्कुल प्रभावित नहीं होते बाहर उनके बारे में लोग क्या बात कर रहे हैं |
