विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय की फिल्म “लाइगर” की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं और पहले दिन ही इस फिल्म ने अपनी उम्मीद से पुरे 10 करोड़ कम की कमाई की है| अनन्या की फिल्म को क्रिटिक्स ने 1 या 2 स्टार की रेटिंग दी है| आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अभी तक जितने भी रिव्यु क्रिटिक्स ने दिए हैं उनमें से एक भी क्रिटिक ने लाइगर को 3 स्टार भी नहीं दिये हैं| आंद्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के मुताबिक लाइगर ने पुरे दिन लगभग 24 करोड़ रूपए की कमाई की है जिसमें से 5 करोड़ रूपए इसने हिंदी बेल्ट से कमाये हैं| उम्मीद थी कि लाइगर पहले दिन कम से कम 35 करोड़ की कमाई करेगी| पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया है| बताया जा रहा है कि फिल्म के तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की है, जहां विजय की काफी फैन फोल्लोविंग है| रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नेशनल सिनेमा चेन्स में लाइगर ने शुक्रवार के लिए 16 टिकट बेचे हैं| विदेश में भी इस फिल्म को ठीकठाक ओपनिंग मिली है| विजय और अनन्या को तस्सली देने वाली खबर यह है कि लाइगर उनके करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है| 160 करोड़ में बनी लाइगर इनके करियर की सबसे महंगी फिल्म है| हालात देखकर तो यही लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरा बजट नहीं निकाल पायेगी| रात तक फिल्म के दूसरे दिन के भी आंकड़े सामने आ जायेंगे, जिसपर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं क्योंकि कल तो एडवांस बुकिंग ने ज्यादा कमाई की, आज स्पॉट बुकिंग वाले दिन कितने लोग फिल्म देखने पहुंचते हैं यह देखना बाकी है|इस फिल्म के जरिये जहां विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनन्या तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू कर रही हैं|
