वात्सल्य ग्राम में शहीद संग्रहालय का मनाया गया स्थापना दिवस

देश

वृंदावन में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के वात्सल्य ग्राम में स्थित विश्व के प्रथम संग्रहालय जिसमें शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और महिला क्रांतिकारियों के रक्त चित्रों का भव्य रूप देखने को मिलता है उसके स्थापना दिवस के समारोह में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी का सानिध्य मिला इस अवसर पर हुए भव्य राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी और राष्ट्रीय विचार गोष्ठी में दिल्ली से शहीद स्मृति चेतना समिति के वर्तमान संस्थापक शिक्षाविद राष्ट्रीय कवि प्रवक्ता हिंदी डॉ प्रेम कुमार शुक्ल ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सेठ राम निवास गुप्ता, अध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी सीए सुरेश गुप्ता, कारपोरेट संरक्षकश्री राम किशोर बिंदल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा ,उपाध्यक्ष ओ पी शर्मा,देवी दत्त सजल,मंत्री नीरज शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी राय ,सारिका गर्ग,नीता शर्मा,पूर्वी दिल्ली शाखा अध्यक्ष संजय वशिष्ठ ,जिलाध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, पूर्व सांस्कृतिक मंत्री तिलकराज चावला,विकासपुरी से शोभा चौधरी,संतोष पुनियानी,नीरू दत्ता,कविता दहिया, जस्न मेहला,दुबे जी आदि।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर प्रेम कुमार शुक्ला ने किया राष्ट्रीय कवियों में डॉ उमाशंकर राही मोहित मोहित जी विनीत गौतम जी देवी प्रसाद गौड़ जी कवित्री शैलजा सिंह शैलपुत्री जी तिलक राज चावला जी विचार गोष्ठी में डॉ तारा सिंह अंशुल जी सेठ रामनिवास गुप्ता जी सीए सुरेश गुप्ता जी देवी दत्त सजल जी श्रीमती शोभा चौधरी जी श्रीमती संतोष पुनियानी जी और श्रीमती नीरू दत्ता जी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दीदी मा साध्वी रितंभरा जी ने अपने विशिष्ट संबोधन में समिति के संस्थापक पूज्य स्वर्गीय रवि चंद्र गुप्ता जी को याद करते हुए कहा कि रवि जी की टीम आज पुनः हमारे सामने इस संग्रहालय में आई है बहुत अच्छा लगा रवि जी आत्मा भी बहुत प्रसन्न होगी ।

विशेष कर उनकी समिति के प्रेम शुक्ल,सेठ राम निवास , सीए सुरेश गुप्ता बिंदल जी बिटिया सारिका,देवी दत्त महेश शर्मा नीता शर्मा और संजय वशिष्ठ आदि से मिलकर बहुत अच्छा लगा।बहुत सुंदर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मीठे खट्टे रसों का अनुभव हुआ शैल पुत्री और जस्न के काव्य पाठ के साथ ही सभी के काव्यपाठ का आनंद लिया।

और कहा कवियों का कार्य है चेतना का सभी मिलकर राष्ट्र उत्थान के लिए शहीदों की स्मृतियों को जिंदा करने का कार्य पूरे देश में करें और धर्म के कार्य को करते हुए वर्ण जाति और इन से ऊपर उठकर संस्कृति के लिए कार्य करें तभी यह देश महान बनेगा जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी सांस्कृतिक विरासत को उन्नत करने में लगे हुए हैं हमें भी अपने शहीद स्थलों को उन्नत करना चाहिए.

उनका परिमार्जन करना चाहिए अंत में अपने आशीर्वचन में कहा यह समिति अपने कार्यों में सफल हो और पूरे देश में कार्य करें ऐसी मैं कामना करती हूं कार्यक्रम की अनुपम शोभा दीदी मां जी नेदीप प्रज्वलन के साथ ही एकता दिवस के शुभ अवसर पर लौहपुरुष पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पूज्य गुरुदेव रवि चंद्र गुप्ता जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही स्वर्गीय भानु प्रताप शुक्ल जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ देवी दत्त सजल ने गायत्री मंत्र के साथ किया और समापन सेठ राम निवास गुप्ता जी ने शेरो शायरी के बाद शांति पाठ के साथ किया कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी ने डॉ.प्रेम कुमार शुक्लजी का धन्यवाद किया।समिति के अध्यक्ष सीए सुरेश जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *