फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म, आउट हुआ “विक्रम वेधा” का टीज़र

अटपटी खबरें मनोरंजन

द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 के बाद बॉलीवुड में सूखा पड़ा हुआ था| साउथ के अलावा कोई भी हिंदी फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पा रही है लेकिन विक्रम वेधा के टीज़र आउट होने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं, एक सेकंड के लिए भी आँखें नहीं झपकी| 1 मिनट 46 सेकंड की इस टीज़र ने फैंस को उत्साहित कर दिया है| डायलॉग्स, एक्शन सीक्वेंस और हाई इमोशनल ड्रामा ने सबको हिलाकर रख दिया है| इतनी सस्पेंस, इतनी एक्शन और सन्नाटें को चीरती आवाज़े, ऐसा टीज़र बॉलीवुड में बहुत वक़्त के बाद देखने को मिला है| टीज़र में ह्रितिक के ही गिने चुने डायलॉग्स हैं लेकिन इन डायलॉग्स के बीच सैफ की चुप्पी अपने आप में ही बहुत कुछ कहती है| 2017 में आई आर माधवन और विजय सेतुपथी की तमिल फिल्म विक्रम वेधा ने लोगों का दिल जीता था, अब फिर से विक्रम और वेधा आ रहे हैं लेकिन बिलकुल नए अवतार और स्वैग में| टीज़र को देखकर तो यही लग रहा है कि वाकई में कमाल हो गया है| ऐसी कई फिल्में हैं जो साउथ में हिट होने के यहां भी हिट हुई हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कबीर सिंह| इस मूवी के जरिये ह्रितिक 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं| विक्रम वेधा को भी ऑरिजनल फिल्म के मेकर्स पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है| एक तरफ सैफ पुलिस के रूप में जबरदस्त लुक दे रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ ह्रितिक कुर्ते और सन ग्लासेज में विलेन के रूप में प्रबल नज़र आ रहे हैं| टीज़र में फिल्म की बैकग्राउंड म्यूजिक ओरिजनल फिल्म से ली गई है, जिसकी वजह से फिल्म और भी जयादा प्रभावित लग रही है| आलोचकों ने भी फिल्म की काफी प्रशंसा की,पब्लिक ने भी एपिक रेस्पॉन्स दिया| 30 सितम्बर 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| राधिका आप्टे, रोहित शरीफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम रोल में दिखेंगे|

आकांक्षा राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *