जी हां, राजू श्रीवास्तव अब खतरे से बाहर है और इस बात की जानकारी उनके प्रो और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने दी है। उन्होंने कहा की ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है’। इस बात की जानकारी मिलते ही राजू श्रीवास्तव के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस खुशखबरी पर मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहते है की “गुड न्यूज दोस्तों…राजू भाई को होश आ गया है. थैंक गॉड..मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा. परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं कर सकता. सारे परिवार को, सारे दोस्तों को, पूरे संसार को जिसने भी दुआएं कीं, हर किसी को प्यार. राजू भाई आप जियो हजारों साल”।
चौकाने वाली बात तो यह है कि डॉक्टर उन्हें होश में लाने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज सुना रहे है। उनके शोज और मूवीज दिखा रहे है। डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी का भी इस्तेमाल कर रहे है । उनका कहना है की राजू श्रीवास्तव के दिमाग की 4 में से 1 नस अभी भी ब्लॉक है। आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की हालत 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए खराब हुई थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था । जैसे ही उनकी तबियत खराब हुई उनके जिम ट्रेनर उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल ले गए, जहां उनका इलाज चालू है। राजू श्रीवास्तव केवल के एक मामूली कॉमेडियन नही है , वे लोगो के दिलों में बसते है। उन्होंने कॉमेडी के साथ साथ कई फिल्मों में अभिनय भी किया है जैसे बाज़ीगर, मैं प्रेम की दीवानी हूं, और न जाने कितनी बड़ी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगो का दिल जीता है।
