हंसिका मोटवानी कर रही है शादी,450 साल पुराने किले में होगी GRAND CREMONY

मनोरंजन

देसमुदुरु’ और ‘सिंघम 2’ फिल्मो मे अपनी एक्टिंग से दिल जितने वाली एक्ट्रेस जल्दी ही करने जा रही है शादी जी हैं हम बात कर रहे है हंसिका मोटवानी कि .आइये आपको बाकि कि बाते बिस्तार मे बताते है .

इस न्यूज़ से ने उनके चाहने वालों का दिल तो निराश हुआ है, मगर एक्ट्रेस के लिए लोग बेहद ही खुश हैं।

2003 में आई फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी खबरों के तौर पर इस साल के एंड तक शादी कर लेंगी। सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें वायरल हो रही हैं कि हंसिका इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। बतया जा रहा है कि अब तक शादी कि तरीके पर कोई कुलाशा नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक grand ceremonyहोने जा रही है, जिसका आयोजन जयपुर में होगा।

टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी की दिसंबर में शादी के लिए जयपुर के मुंडोटा फोर्ट एंड पैलेस को बुक कर लिया गया है। किला लगभग 450 साल पुराना है और शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कमरे तैयार हो रहे हैं। वहीं शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हालांकि, दूल्हे और उसके परिवार के बारे में जानकारी अब तक साइलेंट हैं।

हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की स्टार्टिंग चाइल्डहुड एक्ट्रेस से कि थी। उन्होंने पहली बार 2004 में राकेश रोशन की फिल्म ‘कोई … मिल गया’ में एक्टिंग कि थी , जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई और हंसिका को एक लोकप्रिय स्टार बना दिया।इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट शो, ‘शाका लाका बूम बूम’ में भी एक्टिंग कि है , जिसमें उनका रोल का नाम करुणा था। हंसिका पिछले कुछ सालों में तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस की 50वीं फिल्म ‘महा’ डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अहा वीडियो पर रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *