Coronavirus Updates : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन की अवधि 21 दिन बाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सलाह मांगी है कि इसको आगे बढ़ाया जाए या नहीं
नई दिल्लीः 11 अप्रैल 2020 : Coronavirus Updates : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन की अवधि 21 दिन बाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सलाह मांगी है कि इसको आगे बढ़ाया जाए या नहीं. इस पर आज पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद पीएम मोदी इस को लेकर कोई ऐलान करेंगे. इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इस पर राय भी मांगी थी. जिसमें बिहार सरकार की ओर से मांग की गई है कि ग्रामीण इलाकों में कंस्ट्रक्शन का काम पर रोक न लगाई जाए. फिलहाल आज आए आंकड़ों को देखें तो भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई हैं. यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए
