नई दिल्ली अप्रैल 04, 2020: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केस को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई, सड़कों पर कोई गाडी नहीं चल रही है अथवा फैक्ट्रियाँ भी बंद है। लॉकडाउन की वजह से भले ही देश को आर्थिक नुकसान का सामना करना पढ़ रहा हो लेकिन लॉकडाउन का एक बेहद सकारात्मक प्रभाव पर्यावरण पर देखा जा सकता है। दिल्ली में जहाँ अक्टूबर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 था वे अब घटकर 122 तक हो गया है। देश में तमाम शहरों की हवा प्रदुषण रहित हो गयी है।

दरसल, जालंधर के लोगो का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से हवा इतनी साफ़ हो गई है कि वह लोग अपने घरों की छत से हिमालय की खूबसूरत वादियों का नज़ारा देख रहे है, उन लोगों का कहना है कि वह यहाँ कई सालों से रह रहे है पर प्रदूषण की वजह से उन्हें आजतक ऐसा नज़ारा देखने को नहीं मिला। हम आपको बता दे की यह पहाड़ियां यहाँ से 200 किलोमीटर दूर स्थित है, इस नज़ारे को देखने के बाद बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करी।
वहां के लोगों का दवा है कि यह नज़ारा उन्हें करीब 30 साल बाद देखना नसीब हुआ है, हिमाचल प्रदेश पर्वत श्रंखला अपने आप में ही एक खूबसूरत है लेकिन अपने घर से इन वादियों को देखना एक अलग ही सुनेहरा एहसास देता है।
पारस छाबड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जालंधर में ऐसा नज़ारा 30 साल बाद देखने को मिला है, धौलाधार पर्वत श्रंखला यह से 200 किलोमीटर ही दूर है, 30 साल बाद यहाँ का प्रदुषण सबसे निचले स्टार पर पहुंचा है।”
आज देश के उन सभी शहरों में खुली हवा और रात में तारे देखने का आनंद लिया जा सकता है जहाँ उच्च प्रदुषण स्तर हुआ करता था।