सावधान! आप भी हो सकते है बैंक ठगों के शिकार

देश
  • ठग बैक कर्मचारी बनकर कर रहे हैं फोन
  • किश्त माफ करने का झांसा देकर मांग रहे हैं ओटीपी
  • ओटीपी देते ही, अकाउंट में जमा सारे पैसे गायब
  • बैंक ने ग्राहकों को ऐसे जालसाजों से दूर रहने की सलाह दी

Corona Bank Loan Fraud: बैंक लोन माफ करने के नाम पर कुछ लोग भोली-भाली जनता को बैंक कर्मी बनकर फोन कर कह रहे हैं कि बैंक ने तीन महीने के लिए आपकी ईएमआई माफ कर दी है। ग्राहक ये सुनकर खुश हो जाते हैं जिसका फायदा उठाकर जालसाज उन्हें उनके फोन पर आया ओटीपी मांगते हैं और फिर ओटीपी देते ही उनके अकाउंट में जमा सारे पैसे गायब हो जाते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को ऐसे जालसाजों से दूर रहने की सलाह दी है। विस्तार से पढ़े खबर :-

नई दिल्ली, डेल्टा न्यूज़। एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण के चलते बैंक लोन और ईएमआई की चिंता में हैं वहीं कुछ ठगों और जालसाजों ने इसे लोगों को लूटने का हथियार बना लिया है। ये ठग लोगों को बैंक और लोन डिपार्टमेंट के नाम से फोन और मैसेज करके कह रहे हैं कि आपकी ईएमआई टाल दी गई है। इसके बाद वो कोडिंग किया हुआ एक लिंक भेजते हैं जिसके बाद ग्राहकों से उनके फोन पर आया वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मांगा जाता है। ग्राहक जैसे ही वो ओटीपी भेजते हैं वैसे ही उनके अकाउंट से पैसे कट जाता है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऐसे कॉल और मैसेज से सावधान रहने की अपील की है।

साइबर सेल के मुताबिक साइबर ठग बैक प्रतिनिधि बनकर ग्राहकों को फोन कर रहे हैं। वो ग्राहकों को कह रहे हैं कि कोरोना के चलते बैंक ने आपकी तीन महीने की इंस्टालमेंट माफ कर दी है। इसके लिए वो ग्राहकों से उनके फोन पर आई एक ओटीपी की मांग करते हैं। जो ग्राहक इस झांसे में आ जाते हैं और अपने फोन पर आया ओटीपी बता देते हैं तो तुरंत ही उनके बैंक अकाउंट में रखी सारे पैसे गायब हो जाते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को ऐसे ठगों से सचेत रहने को कहा है। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के बीच साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इन साइबर ठगों से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है जागरुक्ता। एसबीआई ने ये भी कहा कहा कि ईएमआई को टालने के लिए ओटीपी नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए अपने फोन पर आए किसी भी ओटीपी को किसी के साथ शेयर ना करें। बैंक ने कहा है कि अगर आपको लोन संबंधी कोई जानकारी चाहिए तो https://bank।sbi/stopemi पर संपर्क कर सकते हैं।

इसी तरह निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक ICICI बैंक ने भी ग्राहकों को ऐसे जालसाजों से दूर रहने और उनके झांसे में ना आने की अपील की है। बैंक ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी बैंक आपके ईएमआई या ब्याज भुगतान को टालने के लिए कभी भी ओटीपी, यूजर आईडी, पासवर्ड जैसी डिटेल नहीं मांगता। इसलिए किसी भी तरह के झांसे में ना आएं और ना ही इस तरह के किसी संदेश को आगे बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *