मरकज के जमातियों परेशान होकर डॉक्टरों के शरीर पर लगाए कैमरे

देश

नई दिल्ली अप्रैल 04, 2020: निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालकर क्वारंटाइन किए गए जमातियों से परेशान डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग और रेलवे ने शरीर (कपड़ों) पर लगाने वाले कैमरे दिए हैं।

ये कैमरे उनके शरीर पर लगाए गए हैं, ताकि तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे जमातियों की बदसलूकी सामने आ सके। इनकी हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड होगी।इस केंद्र के मेडिकल स्टाफ ने शिकायत की थी कि जमाती मेडिकल स्टाफ पर थूकने और अपने कपड़े उतारने जैसी हरकत कर रहे हैं। वे बिरयानी और गुटखे की मांग कर रहे हैं।

दो रात तक हंगामा :तुगलकाबाद क्वारंटाइन सेंटर में रेलवे के 10 मेडिकल स्टाफ के अलावा करीब दो दर्जन कर्मचारी व हेल्पिंग स्टाफ तैनात हैं। यहां करीब 167 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। ये लोग दो रात से जमकर हंगामा कर रहे हैं। ये घरों की खिड़कियों, दीवारों व सड़कों पर जानबूझकर थूक रहे थे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित कर सकें। ये लोग डॉक्टरों पर भी थूक रहे थे। विदेशी सबसे ज्यादा परेशान कर रहे हैं।

चार को अस्पताल भेजा तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी के क्वारंटाइन सेंटर में लाए गए 167 लोगों की जांच की जा रही है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इनमें से चार में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर शुक्रवार को इन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें दो जमाती यूनाइटेड किंगडम और दो जमाती असम के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *