राजधानी के कनाट प्लेस में स्थापित हुआ भाग्योदय फ़ाउंडेशन का राष्ट्रीय कार्यालय

देश

प्रधानमन्त्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. ॐ प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उदघाटन, गायत्री महामन्त्र से गूंजा संस्कारम परिसर

संस्थाध्यक्ष राम महेश मिश्र सहित दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के चुनिंदा गण्यमान व्यक्ति रहे मौजूद

नयी दिल्ली, 31 अगस्त। भाग्योदय फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम आज देश की राजधानी दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित रीगल बिल्डिंग में सम्पन्न हुआ। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और नेशनल एरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के भू.पू. प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय संस्कृति व वैदिक विज्ञान के परम विद्वान, भारतीय इतिहास मीमांसा पर रचित लब्ध-प्रतिष्ठित ग्रन्थ भारत वैभव के लेखक~संपादक तथा प्रधानमन्त्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर ओम प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यालय का उदघाटन किया। भारत भाग्योदय, वैश्विक अभ्युदय, प्रकृति व मानवता को समर्पित इस आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन के सेवा केन्द्रों का श्रीगणेश इसी के साथ हो गया है।

भाग्योदय परिवार के प्रधान कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में शंकराचार्य परिषद बंगलौर/दिल्ली के अध्यक्ष एवं चारों पूज्य शंकराचार्यों के सचिव स्वामी आनन्द स्वरूप, राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ लोकसेवी एवं ऋषिकुलम के प्रमुख संयोजक ईश्वर दयाल कंसल, रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं काउन्सिल फ़ॉर मीडिया एंड सेटेलाइट ब्रॉडकॉस्टिंग के चेयरमैन डॉ. अशोक त्रिपाठी,  जैविक भारत मिशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राम अत्रि, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व निदेशक गिरीश चन्द्र जोशी, भाग्योदय ग्लोबल कंसलटेंसी के निदेशक डॉ. एल.पी.शर्मा, भाग्योदय कार्यक्रम निदेशक अमित मोहन, स्वाभिमानी एंटरप्योन्योर्रस डेवलपमेंट फ़ाइनैन्स एंड मार्केटिंग के प्रतिनिधि ललित मोहन तथा दिशा सेवा संस्थान के वरिष्ठ प्रतिनिधि अंकित श्रीवास्तव सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

भारतीय संसद के समीप स्थित सुप्रतिष्ठित कनाट प्लेस अंचल में केन्द्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मंगल अवसर पर उपस्थित गण्यमान अतिथियों ने भाग्योदय फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री राम महेश मिश्र को बधाई दी और कहा कि भाग्योदय फ़ाउंडेशन ने देश की अनेक लोकसेवी संस्थाओं का आत्मीय परिवार बनाकर कोरोना संकट के काल में जिस तत्परता के साथ सक्रियता दिखलाई है, वह सराहनीय है। कोरोना के बाद की चुनौतियों से जूझने हेतु नीति आयोग सहित केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को नीतिगत महत्वपूर्ण सुझावों के प्रेषण सहित संस्था द्वारा किए जा रहे रचनात्मक प्रयत्नों को सभी ने सराहा। उपस्थित लोकसेवियों ने संक्षिप्त बैठक करके भाग्योदय फ़ाउंडेशन की भावी रणनीति पर भी चर्चा की।

जर्मनी प्रवास पर गए भाग्योदय फ़ाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉक्टर कमल टावरी ने म्यूनिख से ऑनलाइन वार्ता कर भाग्योदय परिवार को अपनी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भाग्योदय फ़ाउंडेशन समेत भारत की जागृत लोकसेवी संस्थाएँ मिलकर एक नए भारत के निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन करेंगी। उन्होंने भारत सरकार और भारतीय समाज के बीच प्रभावी समन्वयन की दिशा में भाग्योदय ब्रॉड मिशन द्वारा किए जा रहे रणनीतिक प्रयासों को व्यापक देशहित में बताया और कहा कि राष्ट्र को मज़बूती देने के लिए इसके सिवा और कोई दूसरा मार्ग नहीं है।

भाग्योदय कार्यालय के उदघाटन अवसर पर समूचा संस्कारम परिसर गायत्री महामन्त्र के समूह उच्चारण से गुंजायमान हो उठा। भाग्योदय प्रमुख राम महेश मिश्र ने कार्यक्रम में पधारे सभी मान्य अतिथियों को साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *