टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान टीम के लिए यह मैच करो या मरो का है। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना है, जबकि साउथ अफ्रीका यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत करेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड बेहतर है। दोनों टीमों के बीच हुए 21 टी20 मुकाबलों में 11 बार पाकिस्तान टीम विजय रही है।
टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को तीन मैचों में 2 हार जबकि 1 जीत मिली है। उसे भारत और जिम्बाब्वे ने हराया था। हालांकि नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिली थी।
अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतता है तो वह सेमीफाइनल की रेस में बने रहेगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत है और अब तक वह अजेय रही है।
टीम के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर पाकिस्तान ने मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया है।
हारिस तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज उन्हें बाबर आजम प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.