ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है | सुबह 10:30 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है, कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वो वनडे इंटरनेशनल में अपना आखिरी मैच खेलेंगे | आखिरी मैच के साथ ही फिंच अपने करियर के 146वा वनडे मैच खेलेंगे | आपको बता दें की ऑस्ट्रलाई क्रिकेट टीम का बल्लेबाज एरॉन फिंच टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे |
एरॉन फिंच के नाम कुछ रिकॉर्ड
फिंच ने 145 वनडे मैचों में 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं | इसमें उन्होंने 39 की ऐवरेज से 5401 रन बनाए हैं | वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं | टी20 में फिंच के नाम 2855 रन दर्ज हैं और आईपीएल में उन्होंने 92 मैच खेलकर 15 अर्धशतक के साथ 2091 रन बनाए | ख़राब फॉर्म में चल रहे फिंच सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन चुके हैं |
इन सबके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने फिंच के कप्तानी में 2021 का टी 20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जीता था | यह मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था |