साबरमती रिवर फ्रंट पर बनकर तैयार हुआ अटल ब्रीज , पीएम मोदी ने किया उद्धघाटन

गुजरात देश

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अटल ब्रीज का उद्धघाटन किया |  साबरमती रिवर फ्रंट पर बना यह  ब्रीज तक़रीबन 300 मीटर लम्बा और 14 मीटर चौड़ा है | इस पुल को ख़ासकर पैदल यात्रियों के लिए तैयार किया गया है |  यह ब्रिज रिवर फ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बागान व पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है |  अटल ब्रिज का डिज़ाइन राज्य का  प्रसिद्ध पतंग महोत्सव से प्रेरित है | अटल ब्रिज का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हुआ है |  पैदल यात्रियों के अलावा साइकिल चालक भी इस ब्रिज का इस्तेमाल सुविधाजनक तौर पर कर सकेंगे | इस पूल को तैयार करने में 2600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का इस्तेमाल किया गया है और रेलिंग कांच और स्टील से बनाई गई है | पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से अटल ब्रिज की ख़ूबसूरत तस्वीरें साझा की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *