बिग बॉस 14 में धमाल बचाने वाली अर्शी खान अक्सर चर्चा में बनी रहती है । अर्शी खान का बेबाक अंदाज बिग बॉस में फैंस को खूब पसंद आया था । अर्शी को असली पहचान बिग बॉस क जरिए ही मिली है ।
अर्शी खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जो कि अर्शी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है । दरअसल अर्शी खान को अक्सर डांसर ईशान मसीह के साथ देखा जाता रहा है। ऐसे में लोगों का मानना है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस अर्शी खान ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा, ‘उनका शोबिज की दुनिया से कोई नाता नहीं है। वो एक बिजनेसमैन हैं। मैं एक साल बाद शादी करने का सोच रही हूं। हालांकि मैं उनका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहती हूं। बिग बॉस के बाद मैं अपने रिश्ते को पर्सनल रखना चाहती हूं।’
इस बारे में अर्शी ने कई बार ये कहा है कि ईशान सिर्फ उनके दोस्त हैं । और इन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है । एक्ट्रेस अर्शी खान ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा, ‘उनका शोबिज की दुनिया से कोई नाता नहीं है। वो एक बिजनेसमैन हैं। मैं एक साल बाद शादी करने का सोच रही हूं।
हालांकि मैं उनका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहती हूं। बिग बॉस के बाद मैं अपने रिश्ते को पर्सनल रखना चाहती हूं।’
अर्शी खान ने ईशान मसीह को लेकर भी कई खुलासे किए थे। उन्होंने ईशान को अपना अच्छा दोस्त बताया था। उन्होंने कहा कि वो इशान को चार सालों से जानती हैं। काम की वजह से दोनों अक्सर एक साथ रहते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वो उनके बॉयफ्रेंड हैं। अर्शी ने ईशान को अपनी फैमिली बताया है।
अर्शी खान कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने सावित्री देवी कॉलेज और अस्पताल, विष, इश्क में मरजावां जैसे सीरियल्स में काम किया हैं। मालूम हो कि अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं।