शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई सारी हिट फिल्में दी हैं. इस जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे कमाल की यादगार जोड़ियों में गिना जाता है. दोनों की वैसे तो सारी फिल्में ही सुपरहिट हैं, लेकिन दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की बात ही अलग है.
इस फिल्म को भारतीय सिनेमा का मास्टरपीस कहा जाता है. राज और सिमरन की लव स्टोरी आज भी हर किसी को याद है. ऐसे में आज इस फिल्म ने सिनेमा में 27 साल पूरे कर लिए हैं. राज-सिमरन की लव स्टोरी की मिसालें आज भी दी जाती हैं. इस बीच 20 अक्टूबर को दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने हिंदी सिनेमा में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं
आज ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने फिल्म इंडसट्री में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी इस फिल्म के डायलॉग्स, गाने और किरदार सभी के दिलों में बसते हैं. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने इस फिल्म के जरिए सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. इस फिल्म ने प्यार के मायने ही बदल दिए थे. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक साथ कई रिश्तों का नजरिया पेश करने की कोशिश की गई थी. फिल्म की कहानी लोगों को इस कदर पसंद आई कि ये सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो गई.
फिल्म के 27 साल पूरे होने पर इससे जुड़े एक खास किरदार अनुपम खेर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काजोल और शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर आपको वो सीन भी एकदम से जेहन में याद आ जाएगा. ये वही सीन हैं जहां पर राज के पिता पहली बार सिमरने को देखते हैं.
अनुपन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘इस फिल्म के लिए तीन चीसर्स, #27YearsOfDDLJ!एक बेहद ही आइकॉनिक फिल्म और इस फिल्म का हिस्सा होने अपने आम में एक अनोखा अनुभव था.’ इसके साथ ही यश राज फिल्मस ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को अनोखे अंदाज में याद किया है. अनुपन खेर की इस फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.