कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने लॉकडाउन के शुरुआत में कई वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किए थे. लेकिन उसके बाद से वह इक्का-दुक्का फोटो और वीडियो ही शेयर कर रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सितारों के कई पुराने वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का एक वीडियो है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है क्योंकि इस वीडियो में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) बहुत ही इत्मिनान के साथ इंटरव्यू दे रही हैं तभी उनके पीछे से कैटरीना कैफ आती हैं और उनके गाल खींचने लगती हैं.हालांकि यह पुराना वीडियो है.
इस तरह से अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) पीछे मुड़कर देखते हैं तो वह भी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का अभिवादन करते हैं और दोनों एक दूसरे गले भी लगते हैं. इस तरह दोनों के यह खास अंदाज वाला वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे भी कैटरीना कैफ और अर्जुन रामपाल एक साथ ‘राजनीति’ फिल्म में नजर आए थे. दोनों की यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘सूर्यवंशी’ खास है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी और इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. हालांकि यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कहर की वजह से फिल्म की अभी कोई निश्चित रिलीज डेट नहीं आई हैं.